चोरों ने बैंक प्रबंधक के आवास से लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोरों ने बैंक प्रबंधक के खाली मकान पर कब्जा कर लिया और नगदी जेवरात आदि कीमती सामान निकाल ले गए|

आवास विकास कालोनी १/१७१ निवासी स्टेट बैंक के सेवा निवृत प्रबंधक बाबूराम यादव शनिवार को अपनी पत्नी आशा के साथ तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार चले गए| वह मोहल्ला शीशमबाग पैत्रिक आवास पर रहने वाली अपनी पुत्री क्षमाबाला से मकान की देखभाल करने को कह गए थे|

मांटेसरी स्कूल की शिक्षिका क्षमाबाला परसों सायं मकान को देखने के बाद आज दोपहर पुनः पहुँची| मेनगेट का ताला खोलकर जब अन्दर पहुँची तो ड्राईंगरूम का ताला गायब था और दरबाजा अन्दर से बंद होने के कारण घबडा गईं| अन्दर किसी के मौजूद होने के संदेह में पड़ोसी लोगों ने किसी तरह जब अन्दर से जाकर दरबाजा खोला| दीवार फांदकर घुसने वाले चोर किसी तरह बाहर निकले|

शिक्षिका क्षमाबाला मकान के अन्दर के कमरों का द्रश्य देखकर भौंचक्के रह गए| ताले तोड़े जाने के कारण अन्दर के सभी कमरे, अलमारी व अटैची खुली पड़ी थी| चारों ओर सामान बिखरा पड़ा था| शिक्षिका ने बताया कि चोर लाखों रुपये की नगदी व जेवरात ले गए हैं| सही जानकारी पापा-मम्मी के आने पर ही पता चलेगी|

कांग्रेसी नेत्री दीप्ती सिंह व सुभम तिवारी ने घटना की जानकारी कर दुखी शिक्षिका को ढाढस बंधाया|