फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग नें आचार संहिता को लागू किया है, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। विधानसभा वार तैनात किए गए अधिकारी टीम के साथ दिन ही नहीं रात में भी वाहनों की औचक चेकिग कर रहे है, जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित न कर सकें।विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही उसका पालन कराने को अधिकारी मैदान में आ गए है, जिससे चुनाव में मतदान कार्य को निष्पक्ष व शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराया जा सकें। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है, जिससे ऐसी किसी भी प्रकार की वस्तु का परिवहन न किया जा सके, जिसके द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की उम्मीद हो। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ दिन ही नहीं रात में भी क्षेत्र में औचक चेकिग कर रहे है। मंगलवार को भी सुबह सेन्ट्रल जेल तिराहे पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने औचक चेकिग अभियान चलाया। वाहनों की चेकिग कार्य की टीम में शामिल फोटोग्राफर द्वारा वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी। आचार संहिता के कारण वाहनों में बिना किसी पुख्ता दस्तावेज के नकद धनराशि, शराब व अन्य ऐसा कोई सामान जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है उसका परिवहन किया जाना प्रतिबंधित है।