फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर कच्ची शराब की भट्टियां धधकने लगी हैं। इसके निर्माण- बिक्री की रोकथाम व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर पुलिस नें सोमवार को भी ताबड़तोड़ दबिशें दी| जिसमे कई थानों में गिरफ्तारी भी की गयी है|
राजेपुर संवाददाता के अनुसार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र कुसमापुर में अवैध कच्ची शराब बना रहे दिनेश पुत्र बालकिशन, अशोक पुत्र दर्शन निवासी कुसमापुर को दारोगा संजय मौर्य, मिथिलेश कुमार आदि ने गिरफ्तार कर लिया| 20-20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनानें केउपकरण भट्टी आदि भी बरामद की|
शमसाबाद संवाददाता के अनुसार खुडिनाखार निवासी अजीत कुमार पुत्र गिरंद सिंह को पुलिस नें 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है| पुलिस की चहल कदमी से अबैध शराब का कारोवार करनें वालों में दहशत है|
सीओ सिटी राजवीर गौर, सिटी मजिस्ट्रे अशोक कुमार मौर्य आदि नें पुलिस फोर्स के साथ शहर कोतवाली के लकूला गिहार बस्ती लकूला में दबिश दी| जिसके चलते मौके से 60 लीटर कच्ची के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया|