फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में अब कुछ समय ही बचा है। इसके चलते ही तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। भले ही कोरोना का संक्रमण है लेकिन बाजार क्रिसमस के स्वागत की तैयारी में सज कर तैयार है। वहीं कोरोना को देखते हुए इस बार क्रिसमस सामान्य ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि चर्च को ही साफ स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है। प्रार्थना सभा में इसे लोगों को बताया भी जा रहा है की सोशल डिस्टेशिग का पालन किया जाए। वहीं शहर में सजी दुकानों में सांता मुखौटे, क्रिसमस ट्री और सांता टोपी खूब बिक रही है। इसके अलावा गिफ्ट की दुकानों पर भी खूब ग्राहक पहुंच रहे हैं। लोगों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने रंग-बिरंगे गिफ्ट मंगाए हैं।
इस बार चॉकलेट, टॉफी और गुब्बारों की बिक्री भी खूब हो रही है।बाजार में बच्चों से लेकर युवा व महिलाओं सबके लिए अलग-अलग किस्म के गिफ्ट मौजूद हैं। बढपुर में दुकान लगाए दुकानदार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस ट्री, घरों को सजाने वाले आइटम, क्रिसमस कार्ड व बच्चों का ड्रेस अधिक लोग खरीद रहे हैं। इसके अलावा खासतौर पर क्रिसमस को देखते हुए बाजार में 40 से अधिक तरह की गिफ्ट मौजूद है। लोग अपने-अपने हिसाब से खरीदारी करते हैं। इसमें बच्चों का खिलौना, पेंसिल बॉक्स, परफ्यूम, कैंडल स्टैंड, फोटो फ्रैम, क्रिसमस कार्ड आदि शामिल हैं। सजावट और गिफ्ट आइटमों में चॉकलेट, केक, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, सांता क्लॉज का मास्क, सांता की टोपी, स्टार, ड्रेस, मास्क, बेल वाले झूमर, लटकन वाले सांता क्लाज, थर्मोकोल के स्टिकर आदि से बाजार गुलजार हो गए हैं। इसी तरह पेड़ों पर लटकाने वाले बल्ब, स्टार और घरों में टांगने के लिए झूमर भी उपलब्ध हैं।
खूब बिका क्रिसमस ट्री
सबसे अधिक लोग क्रिसमस ट्री की खरीदारी कर रहे हैं। क्रिसमस ट्री सौ रुपये से लेकर दो हजार तक की रेंज में बाजार में उपलब्ध हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस ट्री व कार्ड देने की परंपरा है। इसके चलते दोनों ही आइटम खूब बिक रहे हैं। बाजार में मौजूद क्रिसमस ट्री की कीमत उसके साइज और सजावट के ऊपर हैं। सादा सितारों से सजे क्रिसमस ट्री हल्की रेंज में जबकि बड़े और विशेष साज सज्जा वाले क्रिसमस ट्री तीन हजार रुपये से अधिक की कीमत पर मिल रहे हैं।
फैमिली के सदस्य मिलकर सजाते हैं क्रिसमस ट्री
फेस्टिवल से पहले ईसाई धर्म के लोग लकड़ी से क्रिसमस ट्री तैयार करते हैं और फिर इसे डेकोरेट करते हैं। इसमें ज्यादातर मोमबत्तियां और टॉफियां, घंटी और अलग-अलग रंगों के रिबन का इस्तेमाल किया जाता है। क्रिसमस ट्री पर छोटी-छोटी मोमबत्तियां लगाने का प्रचलन 17वीं शताब्दी से शुरू हो गया था। माना जाता है कि इसे घर में रखने से बुरी आत्माएं दूर होती हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। 25 दिसंबर को नगर के सोल्स मेमोरियल फतेहगढ़, सीएनआई चर्च बढ़पुर, फर्रुखाबाद सिटी चर्च, टीचर्स लाइन चर्च बढपुर व रखा चर्च आदि में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा|
पढ़े बाजार भाव
क्रिसमस के त्योहार के लिए सजी दुकानों में सामान्य क्रिसमस ट्री 30 से 900 रूपये, मुखौटा 15 से 300 रूपये, ड्रेस 150 से 800 रूपये, चश्मा 60 रूपये, टोपी 20 से 50 रूपये, पेंड सजावट का पैकेट 20 से 60 रूपये है| चौक स्थित दुकान पर सामान बिक्री कर रहे नंदू रस्तोगी नें बताया कि वर्तमान में विद्यालय बंद होनें से बिक्री पर फर्क पड़ा है|