फर्रुखाबाद: लव मैरिज करने की रंजिश में आज थाना जहानगंज के ग्राम राजेपुर भूढ़ में युवक संतोष की गोली मारकर ह्त्या व उसकी माँ व भाभी को घायल कर दिया गया|
संतोष स्वर्गीय परुशराम चतुर्वेदी का ३५ वर्षीय विकलांग पुत्र था| उसकी माँ ६६ वर्षीय रामबेटी व सबसे छोटे भाई नमो नरायन की २० वर्षीय पत्नी गिरिजेश को सुबह ९ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| गिरिजेश के कान, गले के अलावा कई स्थानों पर तथा रामबेटी के कमर आदि कई स्थानों पर गोली लगी है|
गिरिजेश का एक्स-रे कराया गया| दिल्ली निवासी शिवकुमार अग्निहोत्री की बेटी गिरिजेश ने बताया कि मैंने एक वर्ष पूर्व जिला कन्नौज नमो नरायन उर्फ़ सानू से कोर्ट मैरिज की थी जिससे चचेरे जेठ रंजिश मानते हैं, उन्होंने ही मेरे गोली मारी है| रामबेटी की देखभाल के लिए उनकी विवाहित बेटी लोहिया अस्पताल पहुँच गई| रामबेटी ने बताया की वह बहू गिरिजेश के साथ सुबह ६ बजे खेतों में शौंच कर घर जा रही थी| जब वह घर के बाहर कुएं के निकट से गुजर रही थी उसी समय पूरन चतुर्वेदी, अवनीश चतुर्वेदी व ब्रजेश चतुर्वेदी की पत्नी गुड्डो व बेटे केशू के अलावा प्रधान रामविलास ने घेर लिया|
पीड़ित महिला ने बताया कि पूरन ने मेरे व बहू के ऊपर जान से मार डालने के लिए ५,६ फायर किये| इन्ही लोगों ने बड़े बेटे संतोष को घेरकर गोली मारकर ह्त्या कर दी| संतोष शौंच कर घर आ रहा था| उसके कनपटी पर रखकर गोली मारी गई| उसका पोलियो से एक पैर खराब है|
बताया गया कि बीते सालों पूर्व पूरन ने पैर में फाबड़ा मारकर संतोष को घायल कर दिया था| घायल ब्रजेश का पति हरदोई में प्राईवेट नौकरी करता है| सूचना मिलने पर वह भी घर आ गया| घटना के समय संतोष का छोटा भाई बबलू घर में सो रहा था|
घटना स्थल का जायजा लेकर लौटे अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने बताया कि कोर्ट मैरिज करने की रंजिश में चचेरे भाई ने ही गोली मारी है| एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया|