आतिशबाजी से हुआ विस्फोट, गैस सिलेंडर फटने की अफवाह उड़ायी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढपुर स्थित अनोखेलाल गुप्ता के मकान में विस्फोटक सामिग्री से ही जबर्दस्त विस्फोट हुआ था, परिजनों ने कानूनी पचड़े से बचने के लिए गैस सिलेंडर के फटने की अफवाह उड़ायी| जिला अग्निशमन अधिकारी आर के बाजपेयी ने जेएनआई को बताया की घटना स्थल से आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ है, जिन्हें जाँच के लिए सील कर दिया गया है| पुराना होने के कारण मकान शीघ्र ही ढह गया|

बिस्फोट के बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैली कि अनोखेलाल के मकान में गैस सिलेंडर फटा है| लेकिन जब वहां लोग पहुंचे तो वहां कहीं भी गैस सिलेंडर का टुकड़ा दिखाई नहीं पडा और न ही गैस की महक लगी| पटाखों में प्रयोग की जाने वाली सामिग्री की महक प्रतीत हुई|

जब पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी सिलेंडर के टुकड़े दिखाई न पड़ने की बात कही| जिस कमरे में बिस्फोट हुआ उसी कमरे में टीबी, फ्रिज, काफी मशीन रखा था| अनेकों लोग टीबी पर कार्यक्रम देख रहे थे| बिस्फोट से थोड़ी देर पहले ही बिजली चली गयी थी जिसके कारण अन्य लोग कमरे से बाहर निकल गए थे|

बच्ची कनन व पप्पी कमरे में बैठा था| मोहल्ले वालों ने बताया कि अनोखेलाल के पुत्रों ने पटाखों की दुकान लगाई थी हो सकता है कि बचे हुए पटाखों में बिस्फोट हो गया हो| पुलिस ने मलबे को खंगाला तो कहीं भी गैस सिलेंडर का नामो निशान नहीं मिला बल्कि पटाखों का जखीरा मिला|

फायर बिग्रेड अधिकारी श्री बाजपेयी ने बताया कि कमरे में काफी आतिशबाजी में प्रयोग किये जाने वाले अनार मिले हैं| isliye