फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला बढपुर में आज सुबह मिठाई वाले अनोखेलाल गुप्ता के घर में हुए भीषण बिस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गये| बिस्फोट से पप्पी उर्फ़ शकील की मौत हो गई व आलोक गुप्ता, बालिका कनन घायल हो गई|
स्वर्गीय अनोखेलाल गुप्ता का मकान बढपुर में मुख्य मार्ग के किनारे है| प्रातः करीब १०:१५ बजे उनके मकान में इतना जबर्दस्त धमाका हुआ कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई चारों ओर धुंआ फ़ैल गया| जिससे मार्ग पर भगदड़ मच कर भय व्याप्त हो गया| सैकड़ों लोग सड़क पर एकत्र हो गये| धुएं के गुबार के भय से काफी देर तक कोई व्यक्ति मकान के नजदीक नहीं गया|
करीब ५ मिनट बाद जब धुंआ छट गया तब कुछ लोग हिम्मत करके मकान में घुसे| कमरे में क्रिश्चियन कालेज के पीछे रहने वाला सुभान बक्स का ३६ वर्षीय पुत्र पप्पी उर्फ़ शकील झुलसा पड़ा था| अनोखेलाल के पुत्र रवींद्र गुप्ता की ४ वर्षीय पुत्री कनन मलबे में दबी थी| बढपुर में ही रहने वाला मनोज गुप्ता का युवा पुत्र आलोक गुप्ता गली में मोटर साइकिल सहित दबा था|
मोहल्ले वालों ने लेंटर काटकर आलोक व कनन को बाहर निकाला| कनन को डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि आलोक व पप्पी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया| डॉ ने पप्पी को मृत घोषित कर दिया तथा आलोक का उपचार किया| आलोक मोटर साइकिल पर बैठकर घर चला गया|
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल की|
आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रेश कुमार ने मकान मालिक रवींद्र गुप्ता के विरुद्ध बिस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है| यह जानकारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने दी|