बसपा विधायक को धमकाने के मामले में पुलिस ने कई युवक दबोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी विधान परिषद के सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को मोबाइल फोन से धमकाए जाने के मामले में एसओजी टीम ने कई युवकों को दबोचा है|

फोन पर धमकाए जाने से एमएलसी मनोज अग्रवाल भयभीत होकर काफी परेशान हो गए| उन्होंने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर को घटना की जानकारी देकर जांच कार्रवाई किये जाने की मांग की| पुलिस अधीक्षक श्री सागर ने मामले को गंभीरता से लेकर एसओजी टीम को लगा दिया|

एसओजी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर अनेकों स्थानों पर छापे मारकर कई युवकों को हिरासत में ले लिया| इन युवकों का वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्ता पायी गयी है|

घटना के सम्बन्ध में मनोज अग्रवाल से मोबाइल फोन पर काफी सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया| उनके समर्थक हेमू गुप्ता ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है|

पुलिस अधीक्षक श्री सागर ने बताया कि विधायक की मौखिक शिकायत पर जांच कराई गयी| कई युवकों को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ की जा रही है| उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है| तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी|