मनरेगा का 40 प्रतिशत बजट खर्च नहीं हो सका

Uncategorized

फर्रुखाबाद, जनपद को मनरेगा योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिये 39 करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी, वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र दो सप्ताह का समय बचा है और अभी लगभग 15 करोड़ 36 लाख रुपये की धनराशि खातों में डम्प पड़ी है। सर्वाधिक बुरी स्थिति कमालगंज ब्लाक की है, यहां पर लगभग 3 करोड़ 66 लाख रुपये की धनराशि शेष बची हुई है।

विगत वित्तीय बर्ष के कुल अवशेष एक करोड़ 83 लाख के अतिरिक्त जनपद को इस वर्ष कुल 37 करोड़ 31 लाख रुपये का बजट और मिला था। इस प्रकास जनपद को इस वर्ष खर्च के लिये कुल 39 करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि विकास कार्यों के लिये उपलब्ध थी। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र दो सप्ताह का समय ही शेष बचा है जबिक अभी भी 15 करोड़ 35 लाख रुपये खातों में डम्प पड़े हैं। खर्च के मामले में सर्वाधिक फिसडडी ब्लाक बढ़पुर रहा। यहां पर लगभग आधी धनराशि बची हुई है। कमालगंज की भी स्थिति खराब है, यहां पर भी लगभग 3 करोड़ 66 लाख रुपये खातों में पड़े है।
बढ़पुर में एक करोड़ 48 लाख, कायमगंज में एक करोड़ 79 लाख, मोहम्मदाबाद में 2 करोड़ 52 लाख, नवाबगंज में एक करोड़ 65 लाख, राजेपुर में एक करोड़ 85 लाख और शमासाबाद में 2 करोड़ 39 लाख का बजट अवशेष पड़ा है।