स्वास्थ्य मंत्री की लूटी गाड़ी बरामद, 3 युवक गिरफ्तार

Uncategorized

कानपुर।। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा के ड्राइवर को गोली मारकर लूटी गई गाड़ी बरामद कर ली। लुटेरों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई।

मालूम हो कि 4 मार्च को रात डेढ़ बजे कुछ लुटेरे आर्यनगर इलाके से अनंत मिश्रा के निजी ड्राइवर चालक राजेश को गोली मारकर गाड़ी लेकर फरार हो गए। राजेश का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोहना थाना इंचार्ज आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि लुटेरों ने शुक्रवार रात को आर्यनगर से मंत्री की गाड़ी लूटी और नंबर प्लेट बदलकर मथुरा भाग गए। शनिवार पूरा दिन मथुरा में गुजारने के बाद वे कल देर रात इलाहाबाद की ओर रवाना हुए। त्रिपाठी के अनुसार रविवार सुबह फतेहपुर के थरियां के एक पेट्रोल पंप पर इन तीनों लुटेरों का पेट्रोल पंप कर्मचारियों से झगड़ा हुआ तो कर्मचारी पर गोली चलाकर भाग निकले। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने नाकाबंदी कर इन तीनों को पकड़ लिया।

त्रिपाठी ने बताया कि तीनों युवक इलाहाबाद के अनुज अग्रवाल, पवन तिवारी तथा संजय सिंह हैं। इसमें से एक खुद को पत्रकार बताता है। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने गाड़ी लूटने के बारे में बताया। फतेहपुर पुलिस ने इस बारे में कानपुर पुलिस को सूचित किया और कानपुर पुलिस दल फतेहपुर पहुंचा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर पुलिस ने इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से गाड़ी और एक पिस्तौल बरामद किया। इनके खिलाफ फतेहपुर में ही मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि चूंकि इन तीनों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर गोली फतेहपुर जिले में चलाई है इसलिए अभी इनके खिलाफ वहीं मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन गाड़ी लूटने की घटना कानपुर की है इसलिये बाद में इन्हें वॉरंट पर यहां लाया जाएगा. फतेहपुर और कानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।