फर्रुखाबाद,26 फरवरी: संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल अबरार अहमद ने मोहम्मदाबाद के जाजपुर बंजारा गांव में डेढ़ किमी पैदल चलकर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के कार्यो का जायजा लिया। सायंकल उन्होंने विकास भवन की बैठक में मनरेगा की धीमी प्रगति पर नराजगी व्यक्त की।
संयुक्त आयुक्त जाजपुर बंजारा पहुंचे तो मनरेगा का काम डेढ़ किमी दूर हो रहा था। वहां तक कार नहीं जा सकी तो वह पैदल ही चल दिये। मौके पर दर्जनभर से अधिक मजदूर कार्य करते मिले। इसके बाद वह निसाई गांव पहुंचे। ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण में अभिलेखों की जांच की। विकास भवन सभागार में खंड विकास अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यालय में बैठने के बजाय मनरेगा व अन्य कार्यो का गांव में मौके पर पहुंचकर सत्यापन करें। मनरेगा की प्रगति खराब होने पर उन्होंने नराजगी व्यक्त की।