फर्रुखाबाद, 26 फरवरीः प्रदेश सरकार के बजट में अधिवक्ता कल्याण निधि का प्राविधान समाप्त कर दिये जाने के विरोध में ज्ञापन देने गये अधिवक्ताओं पर शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए बकीलों ने शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंका और बाहर लगे मायावती के पोस्टरों में आग लगा दी।
विदत है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के कार्यकाल में अधिवक्ता कल्याण निधि का प्राविधान किया गया था। हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तावित बजट प्राविधानों से अधिवक्ता कल्याण निधि को गायब कर दिये जाने के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ में अधिवक्ता विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर ज्ञापन देने निकले थे। इसी बीच पुलिसे के साथा संघर्ष में पहले पथराव के बाद लाठी चार्ज की नौबत आ गयी थी। अधिवक्ता कल्याण निधि को समाप्त कर दिये जाने और लखनऊ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को वकीलौं ने यहां कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक की मुद्रा में दूर खड़ी नजर आयी। वकीलों का इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने कलक्ट्रेट गेट के बाहर लगे मायावती के पोस्टरों में भी आग लगा दी।