नई दिल्ली|| प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादकों को सम्बोधित करते हुए आज यहां कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को प्रभावित किए बिना मुद्रास्फीति से निपटने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने इस बात पर विश्वास जताया कि मुद्रास्फीति मार्च तक 7 प्रतिशत के स्तर पर आ जाएगी और चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 8.5 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक गतिविधियों का असर महंगाई दर पर प़ड रहा है।
सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है लेकिन इसके बावजूद हम आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के बीच संतुलन साधने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मुद्रास्फीति विशेषकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हाल के महीनों में हुई वृद्धि पर चिंता जाहिर की।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में खाद्य मुद्रा स्फीति 13.07 फीसदी पर आने से पहले यह 15 फीसदी के आसपास बनी हुई थी। मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारा अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है। पिछले महीने मिस्र में जो कुछ हुआ है उससे कच्चे तेल की कीमत बढ़ी है, खाद्य वस्तुओं की कीमत भी बढ़ रही है।