चेयरमैन के झूंठे वादे पर गंदगी से परेशान नागरिक भड़के

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी की भरमार है| वर्षों से नालों की सफाई न होने से गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुसने लगा है इसी बात से गुस्साए लोगों ने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मार्ग अवरुद्ध कर दिया| नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजकुमार गुप्ता के आश्वाशन पर जाम खोला गया|

व्यापारी नेता राजेश गुप्ता की अगुवाई में अडोस-पड़ोस में रहने वाले मुकेश, पंकज, टिंकू, संतू, दीपक आदि ने सुबह करीब १० बजे सड़क पर खड़े होकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया| जाम में महिलाओं व बच्चों का काफी भागीदारी रही| पास में ही डिपो होने के कारण रोडवेज बसों का आवागमन ठप हो गया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार व ईओ राजकुमार गुप्ता पहुंचे|

लोगों में इस बात से ज्यादा नाराजगी थी कि आज ही सुबह वहाँ से नगर पालिका के चेयरमैन मनोज अग्रवाल गुजरे लोगों के द्वारा समस्या बताए जाने पर मनोज ने थोड़ी देर बाद ही सफाई कराने का आश्वाशन दिया था| लोग काफी देर तक इन्तजार करते रहे जब सफाई शुरू नहीं हुयी तब उनका धैर्य टूट गया और जाम लगा दिया|