फर्रुखाबाद: सूबे की मुख्यमंत्री मायावती को खुश करने के लिए अधिकारियों ने भाग-दौड़ कर युद्ध स्तर पर सफाई व मरम्मत कार्य शुरू करवा दिए हैं|
जिलाधिकारी मिनिस्ती एस, पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन , सीडीओ सीपी त्रिपाठी, एडीएम एससी श्रीवास्तव , सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर , एसडीएम अनिल धींगरा, तहसीलदार मोहम्मद इस्लाम, नगर पालिका के ईओ राजकुमार गुप्ता, जेई राम सक्सेना, कानूनगो व लेखपाल आदि आला अफसरों के साथ हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम आवासीय कालोनी पहुंचे|
डीएम को कालोनी के सामने खेतों में हेलीपैड की जगह दिखाई गई| डीएम ने कालोनी की खामियों को दूरकर व्यवस्था चौक चौबंद कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को वहीं रोक दिया| तहसील में तहसीलदार कार्यालय, अदालत, सभागार आदि का निरीक्षण कर टूटे बिजली के तारों व शीशों की मरम्मत कर रंगरोशन कराये जाने की हिदायत दी|
एसडीएम को तहसील की व्यवस्था देखने को रोक दिया| थाना मऊदरवाजा के भवन की सफाई व सजावट देखकर खुश हुईं| डीएम ने उम्मीद व्यक्त की कि मुख्यमंत्री पहले कायमगंज फिर आवासीय कालोनी के बाद पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतर सकती हैं| उन्होंने ईओ को काशीराम कालोनी में रोशनी के लिए टियूव लाइट लगवाने तथा सीओ सिटी से हेलीपैड पर दो गार्ड तैनात करने को कहा|
एडीएम व सीओ को मऊदरवाजा थाने में ही रुकने को कहा| एडीएम को निर्देश दिया गया कि वह अधिकारियों से लगातार सम्पर्क कर मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम के जानकारी करते रहे| डीएम एसपी के साथ कायमगंज में हेलीपैड व तहसील की व्यवस्था देखने के लिए चली गईं|
नगरपालिका ने हैव्तपुर गढ़िया कालोनी मार्ग आवास विकास तिराहे से लोहिया अस्पताल मार्ग, कचहरी से पुलिस लाइन तक क्षतिग्रस्त मार्ग की पैकिंग तथा सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है|
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि तहसील स्थित आवासीय कालोनी में ४ तथा हैवतपुर गढिया की कालोनी में १६ सोडियम लैम्प लगवा दिए हैं| उन्होंने बताया कि आज रात में ही सडकों की पेचिंग का काम तेजी से होगा|