बुलंदशहर।। बुलंदशहर के काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने अहम फैसला लिया है। नदी में पड़ने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस काम में ढाई करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। केंद्र व राज्य सरकार 80 पर्सेंट अनुदान देगी। बाकी नगर पालिका खर्च वहन करेगी।
जहरीला होने की वजह से काली नदी के जलीय जीवजंतु नष्ट हो गए हैं। काली नदी के पास से गुजरते समय नाक पर कपड़े का सहारा लेना पड़ता है। नगर पालिका ने काली नदी के उद्धार के लिए इसमें पड़ने वाले गंदे पानी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
नगर पालिका के ईओ अरुण गुप्ता ने बताया कि काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जिन फैक्ट्रियों का गंदा पानी उसमें डाला जा रहा था उन फैक्ट्रियों के मालिकों को पानी बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है।
अगर वे नोटिस के बाद भी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका ने राज्य सरकार को ढाई करोड़ का बजट बनाकर 2007 की नवंबर माह में भेजा था। शासन न इसे स्वीकार कर लिया है। नगर पालिका ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन की पहचान भी कर ली है। अथॉरिटी इसका नक्शा तैयार करेगा।