फर्रुखाबाद: जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से आज नगर के ६ स्थानों पर प्याज व टमाटर की सरकारी बिक्री कराई गई|
विजयलक्ष्मी ट्रेडर्स की ओर से रेलवे रोड पुलिस चौकी के निकट बियर शॉप की दुकान के सामने ठिलिया पर २२ रुपये प्रति किलो में प्याज व १४ रुपये प्रति किलो में टमाटर की बिक्री की गई| इसकी बिक्री शाम ४ बजे तक की गई|
अडोस-पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि दो पैकेट प्याज व दो क्रेट टमाटर लाया गया था| नीचे छोटा घटिया प्याज के ऊपर बड़ा प्याज लगाया गया था| प्याज की छांट-बीन न करने देने के कारण लोगों ने प्याज खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं ली| टमाटर भी छोटे साईज का घटिया था|
कुछ खरीद दारों को मात्र आधा किलो टमाटर व प्याज दिया गया| जिसके कारण आधी बोरी प्याज व एक क्रेट टमाटर की बिक्री हो सकी| बताया गया कि इस बार टमाटर व प्याज बेंचा गया उसी तरीके का प्याज व टमाटर बाजार में २,३ रुपये के अंतर से बिका है|
जिलापूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि प्रमोद एंड कंपनी की ओर से भोलेपुर में ट्रांसफार्मर के पास, मुन्ने मुस्तकीम की ओर से काशीराम आवास कालोनी में, मोहम्मद आवाज की ओर से चौक बाजार में, मोहम्मद शमीम की ओर से सब्जी मंडी फतेहगढ़ में तथा नवीस चन्द्र की ओर से लाल सराय पानी की टंकी के सामने २२ रुपये में प्याज व १४ रुपये में टमाटर की बिक्री की गई|