राष्ट्रगान लिखने में गुरू जी के छूटे पसीने

Uncategorized

गोरखपुर|| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘डायट’ में आज आयोजित बीआरसी की परीक्षा में गुरु जी लोगों की पोल खुल गयी। नौनिहालों की परीक्षा लेने वाले शिक्षक जब खुद परीक्षा कक्ष में बैठे तो उनकी दशा देखने लायक थी। उन्हें ‘राष्ट्रगान’ लिखने में पसीना छूट रहा था। 136 परीक्षार्थियों में लगभग 40 फीसदी अभ्यर्थी बगले झांक रहे थे।

यहां बता दें कि डायट में ब्लाक संसाधन केन्द्र समन्वयक ‘बीआरसी’ के 19 पद के लिए 136 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। प्रश्नपत्र कुल 45 अंक का था, जिसमें 30 छोटे, 7 लघु उत्तरीय तथा 5 बड़े सवाल पूछे गये थे। प्रश्न पत्र हल करने का समय 2. 30 घंटा निर्धारित था। प्रश्न पत्र के एक सवाल में ‘राष्ट्रगान’ लिखना था।

अधिकांश शिक्षक पूरा राष्ट्रगान सही- सही नहीं लिख सकें। कई तो समय समाप्त हो जाने के बाद भी पूरा राष्ट्रगान नहीं लिख सके। उनकी दशा देखकर कक्ष निरीक्षक और केन्द्र व्यवस्थापक भी हैरान थे। मालूम हो कि याय पंचायत संसाधन केन्द्र समन्वयक ‘एनपीआरसी’ की परीक्षा 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। 227 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।