हकीकत- उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूरी 1/- प्रतिदिन बढ़ी, 175/- प्रतिदिन मिलेंगे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में मजदूरों की मजदूरी में 1 रुपया बढ़ाकर 174 रुपये से 175 रुपया कर दिया गया है| सांसदों के वेतन वृद्धि और केंद्रीय कर्मचारियों को महगाई भत्ते की दी वाली डरो से तुलना करे तो ये केवल मनरेगा मजदूरों के साथ न केवल मजाक लगता है वरन भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देता है| उत्तर प्रदेश में दैनिक अकुशल मजदूर की मजदूरी 250 रुपये से लेकर 300 रूपये है| ऐसे में ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरी में काम करने वाले मजदूर ज्यादा दिन काम दिखा कर गोलमाल करने को सरकार की नियमावली खुद मजबूर कर रही है|

1 मई यानि मजदूर दिवस पर प्रधानमंत्री देश के मजदूरों को एक नया तोहफा दे रहे है| १ मई को वीआईपी कल्चर ख़त्म हो जायेगा और लाल बत्ती गायब हो जाएगी| वैसे तो १ मई यानि मजदूर दिवस को ये नियम लागू कर प्रधानमंत्री मजदूर दिवस पर एक सन्देश देना चाहते है कि सभी एक सामान है मगर मनरेगा मजदूर की मजदूरी में 1 रुपये मात्र का इजाफा करना क्या मनरेगा मजदूर का मजाक उड़ाने जैसा नहीं है|