फर्रुखाबाद: गैस एजेंसी मालिक व उसके बेटे को उपभोक्ताओं के साथ मार पीट और फायरिंग करना काफी महँगा पडा है|
थाना शमसाबाद पुलिस ने कस्बे के सोनम गैस एजेंसी मालिक उमेश गुप्ता व उनके पुत्र सुमित गुप्ता उर्फ़ पीतू को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने उमेश की लायेसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है| मोहल्ला फतेहचन्द्र निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने बाप-बेटों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|
रिपोर्ट के मुताबिक़ गैस सिलेंडर माँगने के विवाद में बाप-बेटों ने गाली-गलुज कर संतोष की लात-घूंसों से पिटाई की तथा लायेसेंसी पिस्टल से जान से मारने की नियत से संतोष पर गोली चलाई| गोली लगने से संतोष वाल-वाल बच गए|
पुलिस ने आईपीसी की धारा ३०७, ३२३ व ५०४ के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है| एसओ प्रेमचंद्र ने बाप-बेटों को गिरफ्तार कर हमले में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद कर ली है|
पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि उमेश गुप्ता की पिस्टल का लाईसेंस निरस्त कराया जाएगा| कायमगंज के उपजिलाधिकारी डॉ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि एजेंसी एवं पिस्टल के लायेसेंसी निरस्तीकरण की संस्तुति जिलाधिकारी के पास भेज दी गयी है|