मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास पर आमरण अनशन
फर्रुखाबाद: जिला सर्वोदय मंडल के कार्यकर्ताओं ने तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह ९ बजे से
ग्राम पिथौरा स्थित केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास पर सांकेतिक आमरण अनशन किया|
जिलामंत्री लक्षमण सिंह एडवोकेट ने बताया कि शाम ६ बजे कायमगंज के एसडीएम के आश्वाशन पर आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया| समस्याओं के सम्बन्ध में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया|
मंडल के जिलामंत्री लखमन सिंह ने बताया कि यदि २० जनवरी तक कालिंद्री एक्सप्रेस शुरू न हुयी तो सलमान खुर्शीद के दिल्ली स्थित आवास पर आमरण अनशन किया जाएगा|
फर्रुखाबाद: मंत्री भी कभी-कभी अपने समर्थकों को खुश करने के लिए इतनी लम्बी जुबान बोल देते है कि वह कार्य करना उनके वश में नहीं होता है, और तब उन्हें शर्मिन्दा भी होना पड़ता है|
मालूम हो कि बीते दिन सुबह जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार एवं मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में मदारवाडी स्थित गांधी आश्रम से मौलाना हामिद हुसैन अंसारी, शेखवहादुर मिश्र, सोनू मिश्र, बजरंग बहादुर सिंह, राधेश्याम, राजाराम वर्मा सहित ९ सदस्यों का जत्था पैदल रवाना हुआ था| आन्दोलनकारियों ने सिवारा गाँव में रात गुजारी|
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उस समय तक अनशन चालू रहेगा जब तक कालिंद्री एक्सप्रेस चालू नहीं होगी और भविष्य में कालिंद्री को बंद न किये जाने का आश्वासन नहीं दिया जाएगा| इसके अलावा दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढाए जाने एवं छपरा एक्सप्रेस को फतेहगढ़ में ठहराव किये जाने की मांग भी शामिल है|