फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी श्री किशन शुक्ला की अगुवाई में दर्जनों महिलाओं व पुरूषों ने ब्लाक कार्यालय पर दिन के १ बजे धरना दिया| वार्ता के लिए गए बिजली विभाग के जेई राजीव गंगवार को जबरन बंधक बनाया|
आला अधिकारियों के न पहुँचने पर गुस्साये कार्यकर्ताओं ने सायं ४ बजे रेलवे रोड पर जाम लगा दिया| सायं ५ बजे उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा, सीओ अभय कुमार गुप्ता के साथ पहुंचे|
किसानों ने १४ घंटे विधुत की आपूर्ति किये जाने, बालू की अबैध बिक्री बंद किये जाने, सदरियापुर चकबंदी कार्यालय में सीओ की रिश्वतखोरी को बंद कराये जाने, रामपुर माझ गाँव में फूंके विधुत ट्रांस फार्मरों को बदलवाए जाने, राजीपुर गाँव की क्षतिग्रस्त विधुत लाईनों को बदलावाये जाने की मांग की|
अधिकारियों ने कार्रवाई किये जाने का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया|