पंचायत चुनाव: आरक्षण पर बसपा ने भी की आपत्ति

Uncategorized

bsp ramnresh ,shishu , mhendrफर्रुखाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सामान्य निर्वाचन में लिये जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में किये गये आरक्षण आवंटन में बहुजन समाज पार्टी ने भी गोलमाल का आरोप लगाया है|

बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पंहुचे बसपा नेताओ ने कहा है कि आरक्षण में शासन के आदेश का पालन नही किया गया| आरक्षण क्षेत्र की जनसंख्या के अनुसार ना करके वैधानिक गलती की गयी| क्षेत्र पंचायत ईशापुर विकास खंड कमालगंज में पिछड़ा वर्ग की जनसख्या बहुत कम है मुस्लिम वर्ग की जनसख्या बहुत अधिक है| इसके बाद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पिछड़ी जाति के लिये आरक्षित कर दिया गया|

बसपा नेताओ ने आरोप लगाया कि विकास खंड नवाबगंज के जिला पंचायत सदस्य के सभी पद अनूसूचित जाति के पक्ष में आरक्षित कर दिये गये जो नियम विरुद्ध है| नेताओ ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण में जारी अनुसूचित जाति आरक्षण में आधार परिवारों की संख्या माना गया| जबकि जिला पंचायत सदस्यों में पिछड़ी जाति के सदस्यों के आरक्षण की जो सूची जारी कि गयी वह व्यक्तियो की संख्या पर जारी की गयी| बसपा नेताओ ने आरक्षण नियमानुसार करने की मांग की है|

इस दौरान बसपा के सदर विधान सभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह कटियार, अमृतपुर प्रत्याशी शिशुपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भारती आदि लोग मौजूद रहे|