फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) इस बार पुलिस महकमा ग्राम पंचायत चुनाव हाईटेक ढंग से कराने की कवायद में जुटा है। शासन से प्राप्त निर्देश के आधार पर मतदान के दिन थानेदारों और पुलिसकर्मियों की लोकेशन व शांतिपूर्ण माहौल की जानकारी के लिए पुलिस वाट्स एप का इस्तेमाल करेगी। मोबाइल फोन से खींची गई फोटो के आधार पर पोलिंग बूथ की स्थिति व उनकी मौजूदगी भी प्रमाणित करेगी। खबर है की सभी थानेदारों व उप निरीक्षकों को पंचायत चुनाव के चलते डिजिटल मोबाइलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस योजना की खास बात यह रहेगी कि गैर जनपदों से आने वाले पुलिसकर्मियों की इस एप के माध्यम से उनकी हाजिरी मान्य की जाएगी। इससे उन्हें ड्यूटी दर्ज कराने के लिए थानों व कोतवाली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। मतदान केंद्रों पर होने झगड़े की आशंका और झगड़ा करने वाले लोगों की वीडियो भी तत्काल पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारी ग्रुप पर पोस्ट कर आलाधिकारियों को जानकारी देंगे। इससे तत्काल मौके पर भारी संख्या में भ्रमणशील पुलिस बल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे।
जैमिंग की समस्या से मिलेगी निजात
जिले में पहली बार पुलिस मतदान के दौरान वाट्स एप का प्रयोग करेगी। अधिकारियों तक सूचना पहुंचाने के लिए यह हाईटेक व्यवस्था पुलिस के लिए बेहद सरल साबित होगी, क्योकि मतदान के दौरान पड़ोसी जनपदों की सीमाओं से सटे मतदान केंद्रों पर पुलिस के वायरलेस रेडियो सेट जैमिंग के कारण सही काम नहीं करता है। इससे गैर जनपदों की लोकेशन मिलने के कारण अक्सर पुलिस भ्रमित हो जाती है। वाट्स एप के प्रयोग से पुलिस को इस समस्या से निजात मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जेएनआई को बताया की वाट्स एप का प्रयोग पुलिस पहले से ही कर रही है| चुनाव में यह पुलिस के लिये और अधिक प्रभावी साबित होगा|