फर्रुखाबाद : रक्षाबंधन के त्योहार पर बसों व ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिली| कई लोग तो इस कदर जान जोखिम में डालकर बसों में लटके की देखने वाले के मुंह से आह निकल गयी|
बस अड्डे पर बसों में चढ़ने व सीट पाने को जमकर धक्का-मुक्की हुई। वहीं डग्गामार वाहन दिन भर फर्राटा भरकर चांदी काटते रहे। सीट न मिलने से यात्रियों को बसों की छत पर बैठकर सफर तय करना पड़ा। रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों में चढ़ने को लेकर होड़ रही। त्योहार पर घर व बहनों के यहां जाने को बस स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की खासी गहमा-गहमी रही।
निर्माण कार्य चलने से बस स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की जगह व छाया भी नहीं है। जिससे यात्रियों को धूप से बचने के लिये पेड़ का सहारा लेकर बसों का इंतजार करना पड़ा। बस में बैठने को लेकर यात्रियों में धक्कामुक्की हुई। यात्री सीट घेरने को खिड़की व शीशे से अपना बैग व गमछा फेंकते नजर आये।
जगह न मिलने पर सवारियां छत पर बैठ गईं। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की यही स्थिति रही। डग्गामार वाहन चालकों ने भी त्योहार पर खूब चांदी काटी। सुबह से सवारियां भूसे की तरह भरकर ढोते रहे। उनसे मनमाना किराया भी वसूला।