फर्रुखाबाद:(जहानगंज): बीते 20 अगस्त को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा 11 वर्षीय पुत्री रिफत निवासी जरारी की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में ब्लाक प्रमुख समर्थक ने मृतक छात्रा के मामा बीडीसी सदस्य सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जरारी निवासी इरशाद उर्फ भोला ने गांव के ही बीडीसी खालिद, नादिर, जरीफ, नन्हें, इमरान एवं खालिद के भाई इमरान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहा कि आरोपी 20 अगस्त को हाईटेंशन लाइन से चिपककर बच्ची की मौत के बाद जनता को उकसा कर अशांति फैला रहे थे। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज कर मारपीट का प्रयास किया तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। खालिद मुंबई से भाग कर आया है। जरारी में अराजकता फैलाकर अशांति उत्पन्न कर अपनी दबंगई कायम करना चाहते हैं।
खालिद के भाई इमरान ने गोवा से उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। छात्रा के पिता ने विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।