लखनऊ|| उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के बसपा उम्मीदवार को धमकाने के आरोप में कल देर रात पूर्व मंत्री व विवादास्पद निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें सपा के एक सांसद और दो विधायक शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि राजा भैया और सपा नेताओं ने कल रात बाबूगंज विकास खंड सीट से बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार शुक्ला की गाड़ी को रोक लिया और उन्हें चुनाव से हट जाने को कहा, गोलियां चलाई और धमकाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिनमें से आठ गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार लोगों में, कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया, कौशांबी से सपा सांसद शैलेंद्र, प्रतापगढ़ की बिहार सीट से सपा विधायक विनोद सरोज और विधान परिषद में सपा सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी शामिल हैं। गोपाल जी राजा भैया के रिश्तेदार भी हैं।