फर्रुखाबाद: पेट्रोल पम्प सेल्स मैंन से लूट का प्रयास करते हुये दो बदमाशो को पुलिस व स्थानीय नागरिको की मदद से दौड़कर पकड़ लिया गया| जिसमे एक हमलावर लुटेरा मौके से फरार हो गया| जबकि दुसरे के पास से दो तमंचा बरामद हुये है| संदेह है की युवक और किसी बड़ी बारदात को अंजाम दे सकते थे|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर स्थित कटियार फिलिंग स्टेशन पर बुधवार शाम को कई सेल्स मैंन तैनात थे| पेट्रोल वाली मशीन पर राजेपुर के ग्राम गाँधी निवासी मधुर सेल्समैन तैनात था| पम्प के मालिक प्रवीन कुमार कटियार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की शाम चार बजे मै अपने आफिस में बैठा था| कर्मचारी वाहनों में तेल डाल रहे थे| तभी एक डिस्कवर बाइक पर सबार होकर दो युवक आये और उन्होंने 200 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा| जिसके बाद सेल्स मैंन मधुर ने पेट्रोल डाल दिया और उसने पैसे मांगे| तभी बाइक सबार युवको ने तमंचा निकलकर सेल्स मैंन के ऊपर तान दिया| पीछे बैठे युवक ने कहा की तुम मुझे नही जानते मै बहुत बड़ा गुंडा हूँ| पैसे नही देता हूँ|
इतना कहते ही दोनों युवक हमलावर हो गये| उन्होंने तमंचा दिखाकर सेल्समैंन मधुर का झोला छिनने का प्रयास किया| आगे वाला युवक बाइक चालू किये था| शोर सुनकर सेन्ट्रल जेल चौकी के सिपाही सरमोहन सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पंहुचे| उन्होंने दबंग युवको को पकड़ने का प्रयास किया तो युवको ने पुलिस के ऊपर भी तमंचा तानने का प्रयास किया| लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक युवक को रंगेहाथो दबोच लिया| उसके पास से पुलिस को दो 32 बोर के तमंचा व कारतूस बरामद हुये|
पकड़े गये युवक ने अपना नाम आदित्य पाठक पुत्र शिवप्रकाश पाठक निवासी सिंघिरामपुर कमालगंज बताया| उसके अनुसार वह वर्तमान में नुनहाई कटरा में रह रहा है| उसके साथ का युवक टिन्नी भी नुनहाई में रहता है| वह अपने चाचा वेदप्रकाश पाठक की वाइक लेकर कमालगंज जा रहा था|