फर्रुखाबाद: बीते 22 मई को कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुये विवाद को लेकर चिकित्साधिकारी की लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री से पीड़ित पक्ष ने की है|
सूरज सेवा समिति के प्रबन्धक के द्वारा मुख्यमंत्री को की गयी शिकायत में कहा गया है की 22 मई को शाम लगभग नौ बजे कमालगंज निवासी अमित वाजपेयी, जानकी शाक्य, विपिन तिवारी राजीव यादव सड़क दुर्धटना में घायल हो गये| घायलों ओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लाया गया| उस समय मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ० मानसिंह वर्मा अपने आवास पर मौजूद थे| लेकिन उन्होंने मौके पर मौजूद लोगो के अनुरोध के बाद भी अपने आवास से निकल कर घायलों को देखना व उपचार करना उचित नही समझा|
प्रभारी चिकित्साधिकारी की लापरवाही तथा इलाज के आभाव में अमित की मौत हो गयी थी| जब उनसे घायलों को देखना तथा इलाज के लिये कहा गया तो वह अपने आवास से नशे की हालत में निकले और गाली गलौज करने लगे| जिस समय घायलों को अस्पताल ले जाया गया| वंहा प्रकाश की कोई व्यवस्था नही थी| इस घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पंहुचे नगर के गणमान्य लोगो ने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी से प्रकाश व्यवस्था के लिये कहा गया| लेकिन जनरेटर नही चलाया गया और मरीजो के साथ वाले लोगो से अभद्रता की गयी| पीड़ित पक्ष ने चिकित्साधिकारी के द्वारा खुद अपने दरवाजे का शीशा तोड़कर उल्टा रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी| शिकायत के बाद से कार्यवाही की सम्भावना बनी हुई है|