समाधान दिवस में कम से कम दो मामलो का निस्तारण करे पुलिस: डीएम

Uncategorized

dm spफर्रुखाबाद:जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने थाना मऊदरवाजा पंहुचकर फरियादियो की शिकायतें सुनी| इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियो के लिये निर्देश दिये कि प्रत्येक थाना/समाधान दिवस पर कम से कम दो शिकायतो का निस्तारण हर कीमत पर होना चाहिए जिससे पुरे जनपद में एक साथ दर्जनों शिकायतो का निस्तारण हो सकेगा|

पुलिस अधीक्षक विजय यादव के समाधान दिवस में पंहुचे डीएम के सामने अधिकतर भूमि विवाद के मामले ही सामने आये| जिसमे उन्होंने थानाध्यक्ष सुनील कुमार व लेखपालो के सहयोग से समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये| उन्होंने थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के साथ साथ सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये कि समस्त समाधान दिवस के आयोजन से पहले यह निर्धारित कर ले कि कम से कम दो मामले हर कीमत पर निपटाने है| इससे जनपद में एक साथ कई मामले निस्तारित हो जायेगे|
समाधान दिवस में कुल सात शिकायते आयी| जिसमे कल्पना कटियार पत्नी अवधेश निवासी मंझना की शिकायत पर मार्ग दुर्घटना में घायल करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| इस दौरान सूचना अधिकारी पुरन चन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे|