नई दिल्ली: जनता को राहत देते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है। डीजल की कीमत में 1 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर जबकी पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की कमी होगी। नई दरें आज आधी रात से लागू होगी।
अब नई दरों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 59.20 रुपये होगी, जबकि पेट्रोल की वर्तमान कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है।इंडियन आयल के एक अधिकारी के मुताबिक कीमतों में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और डालर के मुकाबले रुपये की कीमत में हुए सुधार की वजह से हुई है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी हो रही है। खासतौर से ईरान के साथ पश्चिमी देशों के समझौते के बाद भारी मात्रा में कच्चे तेल की आवक होने वाली है, जिससे आने वाले समय में कच्चे तेल की कीमतों में और भी कमी होने का अनुमान है।