सपा विधायक के गांव में लोहिया आवासो की जाँच के आदेश

Uncategorized

dm arshd jmalफर्रुखाबाद;(कमालगंज) जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के ग्राम जरारी में लोहिया आवासों की जाँच के आदेश दिये है|

कमालगंज विकास खंड में प्रधानो व बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक लेने गये जिलाधिकारी ने विकास खंड में चल रही विभिन्य योजनाओ के विषय में जानकारी कर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की प्रधान चुनाव से पूर्व ही अपने सभी कागजात दुरुस्त कर ले| नया प्रधान नियुक्त होने के बाद तत्काल बस्ता जमा करा लिया जायेगा| डीएम से विकास खंड के ग्राम जरारी के क्षेत्र पंचायत सदस्य खालिद हुसैन ने आधा सैकड़ा महिलाओ के साथ बैठक में पंहुचकर शिकायत कर कहा की उसके गाँव में कई अपात्रो को लोहिया आवास आवंटित कर दिये गये है| जिस पर जिलाधिकारी ने पीडी डा.डीआर विश्वकर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए। को खूद गाँव में जाकर लोहिया आवास के चयन को लेकर जाँच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है|

पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन पर 18 अप्रैल तक आपत्तियां ली जाएंगी। उसके बाद आरक्षण व कोटा निर्धारण किया जाएगा। गांव में शातिर लोग जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हों, उनके नाम की जानकारी दें, कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा से तालाबों का सुंदरीकरण, समतलीकरण, पौधरोपण व चकरोड पर मिट्टी के कार्य कराएं। बैठक में ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, खंड विकास अधिकारी राजाराम मौजूद रहे।