राज्यपाल की सुरक्षा में रहेंगे पांच सैकड़ा पुलिस के जबान

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद: राज्यपाल रामनाईक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है| जिसके चलते पुलिस कर्मियों को भी उनकी डियूटी ठीक से समझा दी गयी है| राज्यपाल कि सुरक्षा में लगभग पांच सौ पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात किये गये है| जो हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगे|

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये क्रिश्चियन इंटर कालेज हेलीपैड से लेकर आवास विकास कालोनी स्थित कार्यक्रम स्थल तक कुल पांच सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है| जिसमे एक एएसपी, पांच क्षेत्राधिकार, 17 इंस्पेक्टर व थानेदार, 73 उप निरीक्षक, 57 हेड कांस्टेबल, 299 सिपाही, चार महिला उप निरीक्षक, 21 महिला सिपाही, तीन ट्राफिक पुलिस के दरोगा, 19 ट्राफिक पुलिस के सिपाही की तैनाती के साथ-साथ बड़ी संख्या में पीएसी भी तैनात की जायेगी|