अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी,आरोपी दरोगा को तमंचा दिखाकर फरार

Uncategorized

shrab1फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरपुर-साहसपुर मार्ग पर छापेमारी के दौरान अबैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ ली| दो युवक दरोगा को तमंचा दिखाकर भाग निकले।

धीरपुर साहसपुर मार्ग पर बढ़नपुर मोड़ स्थित दुकान में सिनौढ़ा ईश्वरी देशी शराब का ठेका है।पुलिस को ठेके पर अबैध शराब बनाये जाने की सूचना मिली| जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह मदनपुर चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह, दरोगा सत्तम सिंह के साथ ठेके पर दबिश देने पंहुचे| पुलिस आने की भनक लगते ही दूकान के पीछे के रास्ते से दो आरोपी भाग निकले जब पुलिस ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने दरोगा के ऊपर तमंचा तान दिया| जिससे दरोगा के पैर उखड़ गये|
पुलिस को मौके पर पौवों की पैकिंग होती मिली| जबकि ठेके के अन्दर ही शराब बनने के लिये कैमिकल लेकर आया लोडर भी पुलिस को खड़ा मिला| पुलिस को दुकान के अंदर दो तहखाने मिले। यहां शराब की पै¨कग हो रही थी।वहां 85 पेटी में 3825 पौवे, केमिकल की खाली डिब्बे, ढक्कन-सील सहित तथा मिस इंडिया, बबर शेर व बादशाह शराब के हजारों रैपर मिले।

पुलिस को तलाशी के दौरान एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुये| कोतवाल रामजीवन यादव ने बताया कि अवैध शराब के पौवे और रैपर आदि मिले हैं। अवैध शराब पकड़ने के लिये छापेमारी जारी रहेगी।