नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद की पीडीपी सरकार और अलगाववादी नेताओं को रिहा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग ने बनाई आठ लोगों की लिस्ट तैयार की है। इनमें कुख्यात अलगाववादी आशिक हुसैन का नाम भी शामिल है। इन्हें जल्द रिहा करने का फरमान पीडीपी सरकार सुना सकती है। अलगाववादी नेताओं की रिहाई के मुद्दे पर आज बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया।
अलगाववादी नेताओं की रिहाई पर आज आईबीएन7 के कार्यक्रम मुद्दा में बीजेपी ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद बिना बीजेपी से बात किए हुए अलगावादी नेताओं की रिहाई का कोई फैसला करते हैं तो बीजेपी, पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लेगी।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने चर्चा के दौरान बीजेपी का रुख साफ करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने जो फैसले लिए हैं उनकी बीजेपी को पहले से कोई जानकारी नहीं है और ना पीडीपी ने कोई जानकारी दी। पात्रा ने कहा कि पीडीपी ने जो अलगाववादी नेताओं को छोड़ने के लिए जो लिस्ट तैयार की है अगर वह हमारे पास आई तो हम उसे फाड़कर फेंक देंगे। आतंकवादियों पर पार्टी का स्डैंट हमेशा से साफ रहा है। कोई भी आतंकवादी किसी भी जेल से नहीं छूटेगा।
जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती के एक कदम से बीजेपी के गले में मुफ्त का विवाद आ गिरा है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आईबीएन7 के साथ मौजूद हैं दिल्ली से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, भोपाल से कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक, मुंबई से शिवसेना नेता मनीषा कायंडे, साथ ही फोन लाइन पर पीडीपी प्रवक्ता वहीद उर रहमान भी जुड़े।