फर्रुखाबाद : जरा सी बात पर पनपे विवाद में फतेहगढ़ कोतवाली के छावनी क्षेत्र स्थित मोहल्ला कासिमबाग में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| बीच बचाव करने गए सभासद शशिमोहन के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी इस दौरान उनके कपड़े फट गये|
कालोनी के निवासी पिंटू रविवार दोपहर होली की आग में आलू भून रहे थे। उसी समय उन्होंने आलू बाहर निकलने के लिए लकड़ी की तलाश की जब लकड़ी नही मिली तो उन्होंने पास में ही मधु केसरी के मकान से एक लकड़ी खीच ली| जिसका विरोध मधु ने किया| शोर सुनकर दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गये| जब विवाद नही रुका तो सभासद शशिमोहन बीचबचाव करने के लिए पंहुच गये| इस पर आक्रोशित लोगो ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी| जिससे उनकी शर्ट भी फट गयी|
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| कर्नलगंज चौकी प्रभारी सुभाष यादव ने मौके पर पंहुच कर जाँच की| दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शराब व जुए के अड्डे भी चलाने का आरोप भी लगाया| पुलिस ने मौके से मधु केसरी, पिंटू व् रामऔतार को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया|
कोतवाल कुंवर बहादुर यादव ने बताया की तीनो को शन्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है|