ठाणे: भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ पदयात्रा की तैयारी कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
एएफसी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएम कात्के ने बताया कि कल्याण निवासी अशोक गौतम को अपने फेस बुक अकाउंट पर पिछले तीन सप्ताह से अन्ना को नुकसान पहुंचाने का संदेश मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई। वह अन्ना के सहयोगी हैं।
कात्के ने कहा कि कनाडा निवासी अगन विधु व उसके दोस्त नील के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। इन्होंने भारत आकर हजारे को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस उस आइपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है, जिससे धमकी भेजी गई। साइबर सेल की मदद से भी विस्तृत जांच की जा रही है।
शिकायत के अनुसार, अपने पोस्ट में विधु ने लिखा है कि अन्ना को मारने का वक्त आ गया है। मैं जल्द अगला नाथूराम गोडसे बनूंगा। मैं मजाक नहीं कर रहा। मैं शीघ्र भारत आ रहा हूं। इस धमकी भरे संदेश को तीन लोगों ने लाइक किया है। उसने यह भी लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल से बहुत नफरत करता हूं और उसको बर्बाद करने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
हजारे को यह धमकी तब दी गई, जब उन्होंने भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ वर्धा स्थित गांधी आश्रम से दिल्ली के रामलीला मैदान तक 1,100 किलोमीटर की पदयात्रा करने की घोषणा की है।