हिन्दू महासभा नेता चौकी प्रभारी से भिड़े

Uncategorized

hmsफर्रुखाबाद: बेलेन्टाइन डे का विरोध करने शहर से कई संगठन प्रेमी जोड़ो की तलाश में निकले| जिसमे हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओ को सिल्वर साइन रेस्टोरेंट में कई जोड़े नास्ता करते मिले| जिसका विरोध करने पर पुलिस को इसके बीच में आना पड़ा| जिससे कार्यकर्ता पुलिस से भीड़ गए| विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक बाथम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मंदिरों एवं रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़ों की तलाश में निगरानी की।

महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार दोपहर रेलवे रोड स्थित सिल्वर साइन टाकीज के रेस्टोरेंट में पहुंचे। वहां कई प्रेमी जोड़े चाय-नाश्ता कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ कर धमकाना शुरू कर दिया। टाकीज प्रबंधक रमेश की सूचना पर रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह मौके पर आ गए। उन्होंने महासभा कार्यकर्ताओं को बेवजह विवाद न खड़ा करने की चेतावनी दी। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बीच रेस्टोरेंट में बैठे प्रेमी जोड़े चले गये।

नेहरू रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारने पहुंचे कार्यकर्ताओं के पूछताछ करने पर प्रेमी युगल ने उन्हें बताया कि उनकी शादी तय हो चुकी है। कुछ युवक माफी मांगने लगे। गुरुगांव देवी मंदिर के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यकर्ता समर्थकों के साथ पहुंचे।

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर वेलेंटाइन डे का विरोध जताया। पटेल पार्क, टाउन हाल, रेलवे रोड, नेहरू रोड स्थित रेस्टोरेंट पर जाकर प्रेमी जोड़ों की तलाश की।