नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर कमी की गई है। पेट्रोल दो रुपये बयालीस पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया है वहीं डीज़ल के दामों में सवा दो रुपये की कमी की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के लगातार घटते दामों के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की गई है। नई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल की कीमत में लगातार दसवीं बार कमी की गई है, जबकि डीजल के दाम छठी बार कम किए गए हैं।
कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 46 रूपये एक पैसे प्रति लीटर रह जाएंगे और पेट्रोल 56 रूपये 49 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। पिछले अगस्त से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख बना हुआ है।
जून 2014 से अबतक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। हालांकि इसकी तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं घटे हैं क्योंकि सरकार ने उत्पाद शुल्क में कई बार बढ़ोतरी की है।