फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने मेला रामनगरिया का भव्य उद्धाटन फीता काटकर कर दिया| इस दौरान उन्होंने मेले में लगे सभी कर्मचारियों से व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए| उन्होंने पालीथेंन व गुटखा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात को दोहराया| लेकिन मेले में दुकानदारो ने जमकर पोलोथीन का प्रयोग किया|
मेले का फीता काटने के बाद पंडाल में आयोजित सांस्क्रतिक कार्यक्रम में भी डीएम, एसपी मौजूद रहे| गंगा जल में दीपदान भी किया| इससे पूर्व उन्होंने सफेद कबूतर भी उडाये| जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मेला में गंदगी करना किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा| जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मेला परिसर में पोलोथेंन, गुटखा, बीडी, सिगरट का प्रयोग धड़ल्ले से हुआ| पांचाल घाट पर सजी रामनगरिया के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को मनोरम दृश्य से गंगाभक्त मुग्ध हो गए। गंगा की धारा के निकट लगे पांडाल में जिला जज राजन चौधरी, जिलाधिकारी एनकेएस चौहान, पुलिस अधीक्षक विजय यादव, सीजेएम राधेश्याम यादव व सिविल जज प्रवीण पांडेय ने पूजन किया। नमामि गंगे तव पाद पंकजम् व अन्य वेदमंत्रों के बीच हवन में आहुतियां दी गईं। गंगा आरती के दौरान भागीरथी की निर्मलता व अविरलता का भाव जगा। अधिकारियों व गंगा भक्तों ने दीपदान किया तो जल ज्योति पर्व सा नजारा दिखा। दीपों की मणियों से मां गंगा जगमग हो उठीं। जय गंगा मइया व राष्ट्र कल्याण के गगन भेदी नारे गूंजे।
मेला सचिव एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, तहसीलदार आरपी चौधरी, एएसपी राम भुवन चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी बाईपी सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डा0 रामकृष्ण राजपूत, रामरतन शाक्य, अनिल मिश्रा एडवोकेट, पूर्व विधायक महरम सिंह, अरूण प्रकाश तिवारी उर्फ ददुआ, रोहित गोयल, पुष्पेन्द्र यादव, बीके मंजू, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे|कार्यक्रम का संचालन कवि ब्रजकिशोर मिश्र ने किया|