विकलांगों के आंसू पोंछने की कवायद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेडिकल इंस्पायरिंग पब्लिक स्कूल समिति के प्रधानाचार्य एवं सयोंजक धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय को सौंपा|

ज्ञापन में विश्व विकलांग दिवस पर पारित किये गए प्रस्तावों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी| ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के विकलांगों के लिए भरण-पोषण भत्ता ३०० रुपये मासिक के स्थान पर ५०० रुपये तथा इसे प्राप्त किये जाने की न्यूनतम उम्र १८ वर्ष के स्थान पर ५ वर्ष करते हुए शेष पेंशन एरियर के रूप में दिए जाने, इसके अलावा १०० % विकलांगता व ६० वर्ष से ऊपर उम्र वाले विकलांगों को १००० रुपये प्रति माह भरण-पोषण भत्ता दिए जाने की माग की गयी|

भींख मांगकर पेट पालने वाले विकलांगों के लिए विकलांग आश्रय गृह बनवाने एवं रोजगार की व्यवस्था किये जाने व अन्य छात्रों की तरह ही मूकबधिर, नेत्रहीन व विकलांग छात्रों के लिए जनपद स्तर पर उचित शिक्षण व शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने, साथ-साथ वजीफा प्रति कक्षा स्तर पर बढोत्तरी, शिक्षित अस्थि विक्रति वाले विकलांगों को सरकारी नौकरियों में ५ % तथा नेत्रहीन व मूकबधिर छात्रों को २-२ % आरक्षण देकर विशिष्ट प्रोन्नति दिए जाने की मांग की गयी|

रिप्स जन कल्याण समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी के अलावा समिति की प्रवन्धक सरोज राठौर, जिलाप्रभारी आनंद बाबू राही, मानवेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, रामचंद्र, विमलेश कुमार, सरिता, गीता, आरती व कुमारी शोभा आदि मौजूद रहे|