दोपहिया वाहनों में एबीएस अनिवार्य करने का प्रस्ताव

Uncategorized

नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन (एआरएआई) ने दोपहिया वाहनों में एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य करने की योजना बनाई है। एआरएआई वाहन उद्योग और उद्योग मंत्रालय का को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल रिसर्च एसोसिएशन है।

नई पहल के तहत देश की सड़कों पर दौड़ने वाले 125 सीसी से ज्यादा क्षमता के सभी वाहनों के साथ स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर एबीएस ऑफर करना होगा। फिलहाल केवल परफॉर्मेंस बाइक्स में यह सुविधा उपलब्ध है। ज्यादातर बाइक्स में अतिरिक्त विकल्प के तौर पर।

एबीएस के साथ देश में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक फिलहाल टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 है। इस पर एबीएस के लिए 10,500 रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। दो लाख रुपए से कम कीमत की श्रेणी में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर एबीएस वाली एकमात्र बाइक केटीएम 390 ड्यूक है।

बहरहाल, एआरएआई ने अपना प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेज दिया है, जहां से जवाब आना बाकी है।

फायदे और नुकसान

एबीएस अनिवार्य हो जाने के बाद 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स के दाम बढ़ जाएंगे, लेकिन इसके फायदे बहुत हैं। इसकी बदौलत आपातकालीन ब्रेक लगाते समय पहिए लॉक हो जाने का खतरा नहीं रहता और दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।