नई दिल्ली: अमेरिका के प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं। मोदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी आगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल पचास नामों में से सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, वो 15.4 फीसदी वोट हासिल करके सबसे आगे हैं।
फिलहाल मोदी की जीत तय मानी जा रही हैं, क्योंकि दूसरे नंबर पर अमेरिका के फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारी हैं जिन्हें 9.4 फीसदी मत मिले हैं। यानि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। तीसरे नंबर पर हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारी जोशुआ वॉन्ग हैं। जोशुआ को 7.1 फीसदी मत मिले हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ्रुाई हैं, उन्हें पांच फीसदी वोट मिले हैं।
पांचवें नंबर पर ईबोला बीमारी से लड़ने वाले डॉक्टर और नर्स हैं जिन्हें 4.5 फीसदी मत मिले हैं। रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन छठे स्थान पर हैं। फिलहाल मोदी के मुकाबले हर नाम काफी पीछे नजर आ रहा है। यानि अब मोदी दुनिया के पर्सन ऑफ द ईयर बनने वाले हैं।
दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन ऑफ द इयर चुने गए हैं और अब प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में सबसे आगे हैं। मोदी को लोग भारी संख्या में वोट कर रहे हैं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल भी उनसे काफी पीछे चल रहे हैं।
मोदी का मंत्र
जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी, हर किसी ने अपनी दुकानें खोल कर माल लूट लिया। अब सारे प्रयोग कर चुके हैं। अब समय की मांग है कि सारे रास्ते हम छोड़ें। एक ही रास्ता हम पकड़ें। अगर राजनीति करनी है तो विकास की राजनीति करें। सरकार विकास के लिए चुनें। हम सरकार के लेखाजोखा करेंगे तो विकास के मानदंड पर करेंगे। ये बोल हैं 121 करोड़ लोगों के नेता, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया नरेंद्र दामोदरदास मोदी के।
30 साल में पहली बार ऐसी सरकार के मुखिया बने हैं जिसे पूर्व बहुमत हासिल है। मोदी ने लोकतंत्र और जनसमर्थन की ताकत पर अब दुनिया भर से मुहर लगनी भी शुरु हो गई है। मोदी एशियन ऑफ द इयर चुने गए हैं। यानि वो एशिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं, जिनके कार्यक्रम, नारों, नीतियों और कूटनीति में जनता भरोसा करती है। जिन्होंने महज छह महीने के अपने कामकाज में काफी तेजी और आक्रामकता दिखाई है। मोदी के इन्हीं गुणों को देखते हुए सिंगापुर की प्रतिष्ठित दैनिक अखबर स्ट्रेट्स टाइम्स उन्हें एशियन मैन ऑफ द इयर चुना है। वो अखबार के संपादक मंडल की पहली पसंद बने।
नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारत की तरफ एक बार फिर आकर्षित किया है। उन्होंने अपने लोगों को नया मकसद और नई दिशा दी है। अब इस तरह के सकारात्मक संदेश मिलने लगे हैं कि नरेंद्र मोदी खुद को मिले मजबूत जनादेश का इस्तेमाल एशिया की भलाई के लिए करेंगे।
वारेन फर्नांडीज, एडिटर, स्ट्रेट्स टाइम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अपनी आक्रामक विदेश नीति से दुनिया को ये बताने की कोशिश की है कि भारत में आबोहवा बदल रही है। अब वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए बेताब है। दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने अपने देश में लोकसभा चुनावों की आबो हवा बदल दी, पार्टी में ही कई टकराव के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने और फिर उम्मीदवार के तौर पर एक के बाद एक सैकड़ों रैलियों के जरिए वो देश में अपनी लहर चलाने में कामयाब हुए। अब उन्मीद जताई जा रही है कि उसी तरह मोदी दुनियाभर में भारत का डंका बजाने में भी कामयाब होंगे। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के जरिए देश को नई उड़ान देंगे।