जाम लगाने में 100 लोगों पर मुकदमा

Uncategorized

shav jaamफर्रुखाबाद : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गंडुआ निवासी बलवीर ¨सह के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर ट्रैक्टरों में भरकर आये ग्रामीणों व महिलाओं ने गांव चौरसिया मझोला के निकट मुख्य मार्ग पर दो दिसंबर को जाम लगाया था।

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि 30 नवंबर की रात बलवीर ¨सह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसका उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एक दिसंबर को हुए शव के पोस्टमार्टम में मौत की वजह गर्दन की हड्डी टूटने से होना दर्शाया गया। इससे परिजनों ने आशंका जताई कि पुलिस ने डाक्टर से सांठगांठ कर मनमानी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवायी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद परिजनों व ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी कर तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रखा।

मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि घटना के संबंध में महावीर नेता, शीशराम समेत एक सैकड़ा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मार्ग अवरुद्ध कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना दरोगा केसी द्विवेदी को सौंपी गई है।