एमपीडब्लू की तैनाती में हाईकोर्ट के आदेश का मखौल

Uncategorized

npwफर्रुखाबाद: बीते लगभग दो माह पूर्व ही हाईकोर्ट ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को जनपद में पूर्व में तैनात रहे एमपीडब्लू को अग्रिम आदेश तक तैनाती देने के आदेश जारी किये थे| जिसके बाद पूरे जनपद में तो इस आदेश का पालन हो रहा है लेकिन जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी हाई कोर्ट के आदेश तक को मानने को तैयार नजर नही आ रहे| जिसके विरोध में जनपद के एनपीडब्लू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा|
एनपीडब्लू एशोसिएसन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पाल के नेतृत्व में एनपीडब्लू जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| दिये गये ज्ञापन में कहा की उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलो में एमपीडब्लू को पुन: सीएचसी व पीएचसी पर तैनाती मिल गयी है| लेकिन जनपद में अभी तक हाई कोर्ट के आदेश को मुख्य चिकित्साधिकारी मानने को तैयार नही है| उन्होंने मांग की यदि जल्द जिले में कार्य लेने के सम्बन्ध में कोई निर्णय नही लिया गया तो सभी एमपीडब्लू संविदा कर्मचारी जिले स्तर व प्रदेश स्तर पर धरना देने को बाध्य होगे| हेल्थ वर्करो ने चेतावनी दी है की पल्स पोलियो/ आर ई के काम का भी बहिष्कार किया जायेगा| जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है|
इस दौरान विशाल कटियार, विनीत कुमार, संदीप कुमार, ओमदीप शुक्ला, मुरली शुक्ला, सत्यम व अजय राजपूत सहित तकरीबन एक दर्जन से अधिक एमपी डब्लू मौजूद रहे|