फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली के दरोगा के खिलाफ अदालत में युवती से छेडाछाड करने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है| अदालत ने युवती के बयान भी दर्ज कर लिए है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नेकपुर कला निवासी सूरज पाल की पुत्री श्यामा देवी ने अदालत में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बीते दिनों दरोगा इंद्रेश कुमार मऊदरवाजा थाने में तैनात थे| 21 अक्टूबर 2014 को तकरीबन तीन बजे दरोगा इंद्रेश सिंह उसकी पड़ोसी पूजा के यंहा आया था| जिसके बाद तकरीबन 5 बजकर 30 मिनट पर वह पीडिता के घर में घुस आया| श्यामा देवी घर में अकेली थी| जिस पर दरोगा ने पहले उसे पकड़ लिया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी|
युवती का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दरोगा ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| और कहा कि यदि शिकायत की तो जान से मार देगे| पीड़ित युवती ने यह भी बताया कि जब उसने कार्यवाही के लिए पुलिस से कहा तो कोई कार्यवाही नही की गयी|
पीड़िता युवती श्यामा देवी के परिवाद दर्ज कराने के बाद अदालत ने उसके बयान भी दर्ज कर लिए| वही आरोपी दरोगा इंद्रेश कुमार को 17 नबम्बर को पेश होने के आदेश दिये है| पैरबी एडवोकेट दीपक द्विवेदी ने की|
दरोगा इंद्रेश कुमार ने बताया कि उनपर पेशबंदी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|