लालबत्ती लगी कार में पकड़े गए संदिग्ध प्रेमी युगल

Uncategorized

RED BEACONमेरठ: टोल टैक्स बचाने और पुलिस को चकमा देने के लिए होंडा सिटी पर लालबत्ती लगाने वाले प्रेमी युगल को शुक्रवार दोपहर सिवाया टोल प्लाजा पर पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों कार में अश्लील हरकत भी कर रहे थे। कार से शराब की बोतल और नमकीन की पैकेट भी बरामद हुई है।

दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया टोल प्लाजा की लाइन नंबर दो पर टोलकर्मी के टैक्स मांगने पर लालबत्ती लगी होंडा सिटी सवार युवक और युवती रौब गालिब करने लगे। उन्होंने टोल देने से इन्कार कर दिया। उनके संदिग्ध हालत में होने के कारण टोलकर्मी ने उनसे आइडी मांगी तो उन्होंने वैसे ही जाने देने का दबाव बनाया। युवक और युवती को सिवाया गांव में कार पर लालबत्ती और मेंबर ऑफ दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का स्टीकर लगाते हुए एक टोलकर्मी ने देखा लिया था और प्लाजा पर इसकी जानकारी दे दी थी। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो शराब से भरे दो गिलास और एक बोतल मिली। एसआइ सुमित कुमार ने बताया कि थाने पर पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अनुराग दत्ता पुत्र सुदेश कुमार दत्ता निवासी कालकाजी, दिल्ली बताई है। युवती भी दिल्ली की है।

अनुराग ने युवती को पहले अपनी पत्नी और बाद में महिला मित्र बताया। उसने कहा कि हरिद्वार जाते समय उन्हें पुलिस न रोके इसलिए उन्होंने लालबत्ती लगाई है। इंस्पेक्टर दौराला जनक सिंह पुंडीर ने कहा कि अनुराग के खिलाफ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कंसल ने फर्जी तरीके से लालबत्ती लगाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]