देखे यूपी के 11आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारियों को किस जनपद में मिली तैनाती

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अपने 11 आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें 8 जिलाधिकारी 5 पुलिस उप महानिरीक्षक और 6 पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना विभाग से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रमुख सचिव श्रम व भाषा, शैलेश कुमार को प्रमुख सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव सुरेन्द्र कुमार को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, जिलाधिकारी बुलंदशहर निधि केसरवानी को प्रतिक्षारत, जिलाधिकारी मथुरा बी0 चन्द्रकला को जिलाधिकारी बुलंदशहर, जिलाधिकारी कन्नौज राजेश कुमार को जिलाधिकारी मथुरा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अनुज कुमार झा को कन्नौज का जिलाधिकारी, जिलाधिकारी एटा सेल्वा कुमारी जे0 को प्रतीक्षारत, विशेष सचिव भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग संतोष कुमार राय को जिलाधिकारी एटा, जिलाधिकारी गाजीपुर चंद्रपाल सिंह को प्रतीक्षारत, जिलाधिकारी मऊ नरेन्द्र सिंह को जिलाधिकारी गाजीपुर और विशेष सचिव कृषि व उत्पादन आयुक्त शाखा चंद्रकांत पाण्डेय को जिलाधिकारी मऊ के रुप में नई तैनाती मिली है।

मोहित अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा के पद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र की तैनाती मिली है। रमित शर्मा को उपमहानिरीक्षक पीएसी बरेली सेक्टर से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र नियुक्त किया गया है। भजनी राम मीन को उपमहानिरीक्षक पीएसी मुरादाबाद सेक्टर से हटा कर चित्रकूटधाम परिक्षेत्र में तैनात किया गया है। कार्यालय पुलिस महानिदेश से संबद्ध धर्मवीर को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बरेली का चार्ज मिला है। वहीं बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड़ को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। विजय यादव को महानिदेशक कार्यालय से हटाकर फर्रुखाबाद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक संभल डा0 राकेश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के रूप में नई तैनाती मिली है। पुलिस अधीक्षक संभल के रूप में अतुल सक्सेना को तैनात किया है, वह अब तक पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र सत्येन्द्र वीर सिंह को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। कृपा शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद से हटाकर महानिदेशक कार्यालय भेजा गया है।

पीएसी 26वीं वाहिनी गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक राम पाल को उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद रेलवे तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, हिमांशू कुमार को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद वैभव कृष्ण को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही इस सूचि में वैभव सिंह बघेल, मोहित गुप्ता, नितिन तिवारी, अतुल शर्मा और रोहन पी कायन का नाम भी शामिल है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]