ग्रामीण एपीएल राशन कार्ड धारकों को मंगलवार से मिलेगा गेहूं

Uncategorized

rashanफर्रुखाबाद: ग्रामीण क्षेत्र में इस माह एपीएल राशन कार्डों पर 8 किलो गेहूं 6.6 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से वितरित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में इस माह एपीएल कार्ड धारकों को गेहूं नहीं मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में एपीएल कार्ड पर मंगलवार से गेहूं का वितरण होना शुरू हो जाएगा| शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के एपीएल राशनकार्ड धारकों को 8.8 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से पांच किलो चावल वितरित किया जायेगा। अतिरिक्त बीपीएल के राशन कार्डो पर 6.15 रुपये किलो की दर से प्रतिकार्ड 20 किलो चावल वितरित होगा। जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने निर्धारित मात्रा में राशनकार्ड धारकों को खाद्यान वितरण के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी वितरण के दौरान मौजूद रहेंगे।

कायमगंज में एपीएल राशनकार्ड धारकों में से 20 प्रतिशत निर्धन उपभोक्ताओं को बीपीएल दर पर खाद्यान्न वितरण की स्पष्ट नीति न बन पाने से कुछ कोटेदार मनमानी कर रहे है। एपीएल राशनकार्ड धारकों को चावल 8.80 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलता है। पिछले माह से इनमें से 20 प्रतिशत अति निर्धन उपभोक्ताओं के लिए 6.15 रुपये प्रति किलो वाला चावल आवंटित हुआ। कुछ कोटेदार अति निर्धनों का निर्धारण स्वयं कर रहे है। इससे राशन की दुकानों पर सस्ता चावल खरीदने के लिए विवाद की स्थिति बन रही है।

उपजिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि कोटेदार के विवेक व पहले आओ के आधार पर ही वितरण कराने के निर्देश दिये गये है। निर्धनों के चयन में कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए संबंधित वार्ड सभासदों की बैठक कराकर इसका समाधान कराया जायेगा।