गोरखपुर में ट्रेन हादसा: 12 यात्रियों की मौत, चार दर्जन घायल

Uncategorized

मण्डुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस ने बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों में मारी टक्कर
train accidentगोरखपुर: मंगलवार रात लखनऊ से बरौनी जा रही बरौनी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे नन्द नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गए| पीछे से आ रही कृषक एक्सप्रेस ने पटरी से उतरे हुए डिब्बों में टक्कर मार दी| जिससे ट्रेन पर सवार 12 यात्रियों की मोके पर ही मौत हो गई और 45 यात्री जख्मी हो गए। घायल दर्जन भर यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है| शासन ने ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है| दुर्घटना के कारण ट्रैक बाधित हो गया| जिससे कई रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए हैं|

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजकर 47 मिनट पर गोरखपुर और कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नंदनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गए थे। बरौनी एक्सप्रेस के इन डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही मण्डुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेन पर सवार 12 यात्रियों की मोके पर ही मौत हो गई और 45 यात्री जख्मी हो गए। जख्मी यात्रियों में दर्जन भर की हालत गंभीर बनी हुई है| उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आलोक सिंह ने बताया कि रैपिड ऐक्शन फोर्स, गोरखा रेजिमेंन्ट और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही डिब्बों से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू कर दिया है| हादसे में घायल यात्रियों को गोरखपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है। हादसे की वजह से गोरखपुर-वाराणसी रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया है|

रेल हादसे के बाद बाधित ट्रैक को 3 घंटे बाद कृषक एक्सप्रेस को बैक कराकर खाली कराया गया। इसके बाद रेस्क्यू ट्रेन मंगाई गई और दुर्घटनाग्रस्त लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को निकालकर गोरखपुर भेजा गया।

हादसे को लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यह नंबर हैं, लखनऊ 0522-2233042, गोरखपुर 05512203265, छपरा 09771443941, 06152-243409237807, वाराणसी 0542-222677822, गोरखपुर 05512203265 ।

अन्य हेल्पलाइन नंबर हैं- छपरा 09006693233, बरौनी 06279-231544, मुजफ्फरपुर 0621-2267048, मऊ 9451183183, देवरिया 09984872350, मडुआडीह 09451212242, भटनी 07753964396, हाजीपुर 06224-272230, सीवान 09693690854 और सोनपुर-06158-221639।